बदायूं, नवम्बर 16 -- बदायूं। जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष पूनम यादव ने बताया कि वह भाजपा की समर्पित कार्यकर्ता हैं। विधानसभा चुनाव में अभी काफी समय है। वह खुद को किसी भी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पेश नहीं कर रहीं हैं और न ही इस संबंध में उन्होंने कोई बयान दिया है। उन्होंने कहा, 11 नवंबर को उनको सहसवान विधानसभा का संभावित बताकर प्रचारित कर दिया गया। जो किसी विरोधी की साजिश है। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा लिए गया निर्णय ही उनके लिए सर्वोपरि है, जिसे सहर्ष स्वीकार करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...