मोतिहारी, नवम्बर 11 -- पताही। चिरैया विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता द्वारा नगद राशि वितरण करने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने पर एफएसटी कोषांग पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पताही उदय कुमार ने आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में पताही थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया। डीएम सौरव जोड़वाल ने बताया कि वायरल वीडियो मामले में पताही थाने में भाजपा प्रत्याशी लालबाबू गुप्ता पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं। आवेदन में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भाजपा प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता द्वारा एक महिला को पैसा बांटते हुए प्रतीत हो रहा हैं। जो आचार संहिता का उल्लंघन हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो मामले में एफएसटी कोषांग प...