सीवान, नवम्बर 4 -- दरौंदा, एसं.। दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के भाजपा प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने कहा कि प्रखंड स्थित पंचायत रमसापुर के ग्राम सवान विग्रह में पहुंचने पर क्षेत्र की जनता ने जो अपार प्रेम और स्नेह मुझे दिया है, वह जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। लोगों ने फलों से तौलकर सम्मानित किया और आशीर्वाद प्रदान किया। यह जन समर्थन मेरे सेवा भाव को और अधिक दृढ़ करता है। जनता के इस विश्वास और स्नेह के लिए हृदय से आभारी रहेंगे। तीसरी बार विजय प्राप्त कर इस जनसेवा के संकल्प को और मजबूत बनाने का प्रण है। अगर आप सभी का आशीर्वाद देंगे तो दरौंदा में विकास की गति और तेज होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...