दरभंगा, अप्रैल 21 -- बेनीपुर। नवादा निवासी अंजनी कुमार झा के आवेदन पर बहेड़ा थाने में भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष सहित दो लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। इन पर मवेशी घर में आग लगाने सहित अन्य आरोप लगाए गए हैं। बहेड़ा एसएचओ चंद्रकांत गौरी ने बताया कि इस मामले में मिले आवेदन के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। यह जांच का विषय है। इधर, भाजपा के बेनीपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष रजनीश सुंदरम ने बताया कि यह एफआईआर पूरी तरह फर्जी है। उच्च स्तरीय जांच होने पर खुलासा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को उन्होंने दी। फायर ब्रिगेड के आवेदन पर हस्ताक्षर भी उन्होंने ही किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...