फिरोजाबाद, मई 23 -- थाना दक्षिण पुलिस ने भाजपा पार्षद पर जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में तीन अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में अभी दो और लोगों की तलाश है। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र पाल सिंह तथा निरीक्षक अपराध अजय सिंह थाना दक्षिण ने भाजपा पार्षद देशदीपक पर जानलेवा हमला करने वाले चार अभियुक्तों को पकड़ा है। पुलिस ने उन्हें माल गोदाम के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रदीप राठौर पुत्र नौबत सिंह निवासी जैन मन्दिर चौराहा नई बस्ती, आकाश यादव पुत्र राजबहादुर निवासी कोटला मोहल्ला स्टेशन रोड थाना दक्षिण, ईलू यादव पुत्र महेश यादव निवासी कोटला मोहल्ला स्टेशन रोड तथा अमन शिवहरे पुत्र विमल कुमार शिवहरे निवासी जैन मन्दिर चौराहा नई बस्ती थाना दक्षिण को गिरफ्...