मेरठ, जून 17 -- कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के फाजलपुर अनूपनगर की सूर्या कॉलोनी के रहने वाले भाजपा पार्षद के मकान के बाहर बाइक सवार पांच नकाबपोश युवकों ने पथराव कर दिया। जिससे मकान का गेट टूट गया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कराने में जुट गई है। रोहटा रोड स्थित अनूपनगर फाजलपुर क्षेत्र में वार्ड-25 के भाजपा पार्षद अशोक कुमार कन्नौजिया ने बताया कि उनकी पत्नी तारा रानी देहरादून के अस्पताल में कई दिनों से भर्ती थी। 13 जून को वह पत्नी को लेने देहरादून गए थे। घर पर पार्षद की पुत्रवधू रिन्नी कन्नौजिया, पोती और पौत्र थे। पार्षद का बेटा आशीष कुमार कन्नौजिया उत्तर प्रदेश के कौशल विकास विभाग में सहायक निदेशक है, जो वर्तमान में लखनऊ में कार्यरत है। रविवार देर रात करीब तीन बजे दो बाइक पर सवार पांच नकाबपोश युवक प...