लखनऊ, अक्टूबर 25 -- खरिका प्रथम वार्ड के भाजपा पार्षद केएन सिंह की कार्यकारिणी बैठक के दौरान महापौर से बहस हो गई। पार्षद ने महापौर पर आरोप लगाया कि 15वें वित्त मद से उनके वार्ड को एक पैसा विकास कार्यों के लिए नहीं दिया। टूटी सड़कों की फोटो दिखाते हुए कहा कि ये सड़कें कैसे बनेंगी। उन्होंने कहा यदि उनके वार्ड में विकास की जरूरत नहीं है तो निगम प्रशासन यह लिखकर दे दें। पार्षद ने कहा कि वह सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि भी हैं। उनके विधानसभा क्षेत्र में दो वार्ड आते हैं और दोनों में एक पैसा 15वें वित्त मद से नहीं दिया गया। पार्षद ने कहा कि जब उन्होंने नगर आयुक्त के सामने यह बात रखी तो नाराज महापौर ने कहा कि 15वें वित्त मद किस वार्ड में काम देना है किसमें नहीं यह उनका विशेषाधिकार है। इस बारे में महापौर ने ...