देवघर, अगस्त 16 -- देवघर,प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय थाढ़ी दुलमपुर में भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला की ओर से जिलाध्यक्ष सचिन रवानी के नेतृत्व में झंडोत्तोलन किया गया। मौके पर झंडोत्तोलन के कार्यक्रम में भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी एवं राष्ट्रगान गया। इस दौरान भारत माता की जयकारों से पूरा पार्टी कार्यालय गूंज उठा। मौके पर मौजूद देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास ने कहा कि यह सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि हमारी आज़ादी की कहानी व हमारे वीरों का बलिदान और देशभक्ति की पहचान है I झंडोत्तोलन के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक नारायण दास, जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, अधीर चंद्र भैया, संजीव जजवाड़े, संतोष उपाध्याय, रेहान रजा, रीता चौरसिया, विशाखा सिंह, रवि तिवारी, सचिन सुल्तानिया, धनंजय तिवारी,...