एटा, अगस्त 8 -- भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रपाल वाल्मीकि के साथ अभद्रता कर जेल भेजे जाने पर नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से एसडीएम और सीओ को ज्ञापन दिया गया। अभद्रता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। चंद्रपाल वाल्मीकि ने बताया कि वह भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ-साथ अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे हैं। छह अगस्त को कोतवाली पर तैनात दरोगा की ओर से उन्हें फोन कर थाने पर बुलाया पहुंचने पर अभद्रता की जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए वारंट पर जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व उन्हें किसी भी प्रकार का संबंध वह नोटिस नहीं प्राप्त हुआ मामला राजनीतिक दृष्टिकोण का था। ज्ञापन देने वालों में पालिका परिषद के सभासद राहुल वाल्मीकि, राजीव वाल्मीकि, रोमेस बुंदेला, जिला पंचायत सदस...