नैनीताल, मई 25 -- नैनीताल। भाजपा नैनीताल मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' के 122वें संस्करण का प्रसारण सुना। सांसद अजय भट्ट और विधायक सरिता आर्य भी मौजूद रहे। मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने कार्यक्रम का संयोजन किया। राम, प्रकाश, सागर, पूरन, विनोद, नितेश, पार्थ, प्रथम, खुशी आदि कार्यकर्ताओं ने अपने अपने बूथों में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मनोज जोशी, आशीष बजाज, हरीश राणा, विक्रम राठौर, अरविंद पडियार, मोहित साह, आयुष भंडारी, भारत मेहरा, मनोज जगाती, प्रदीप आर्या, जीवंती भट्ट, कविता गंगोला, काजल आर्या, तुसी साह, कमल जोशी, पंकज भट्ट, संतोष साह, भूपेंद्र बिष्ट, विक्रम रावत, कपिल खोलिया, रितुल कुमार, राहुल नेगी, राहुल जोशी, सुमन माहौरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...