नई दिल्ली, जून 1 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जंगपुरा स्थित मद्रासी कैंप में तोड़ी गई झुग्गियों को लेकर आप प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। आप नेता ने कहा कि शनिवार को दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जब अभिनेता अनुपम खेर ने सवाल किया कि क्या दिल्ली की झुग्गी झोपड़ियों को उजाड़ा जा रहा है। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में एक भी झुग्गी-झोपड़ी को उजाड़ा नहीं जाएगा। लोग जहां झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं, उनको वहीं पर सम्मान जनक मकान दिए जाएंगे। सौरभ ने कहा कि 31 मई को मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया और 1 जून को जंगपुरा विधानसभा स्थित मद्रासी कैंप में सैकड़ों झुग्गियों को तोड़ने के लिए सुबह-सुबह बुलडोजर पहुंच गए। उन्होंने सैकड़ों झुग्गियों को तोड़कर हजारों लोगों को बेघर कर दिया...