लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस (17 सितम्बर) से भाजपा द्वारा शुरू किए गए 'सेवा पखवाड़े' के तहत रविवार को 16 महानगरों में नमो मैराथन हुआ। प्रदेश भर के युवाओं खिलाड़ियों और नागरिकों ने इसमें हिस्सा लिया। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की मौजूदगी में आयोजन शुरू हुआ। आगरा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बरेली महानगर में ब्रजेश पाठक और मेरठ महानगर में पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह मौजूद रहे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने नमो मैराथन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और प्रेरणा का परिणाम बताया और कहा कि आने वाले समय में ऐसे आयोजन युवाओं को राष्ट्र निर्माण में और अधिक सक्रिय करेंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष...