सिमडेगा, जुलाई 1 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भाजपा एसटी मोर्चा के द्वारा सोमवार को हुल दिवस मनाया गया। मोर्चा जिलाध्य्क्ष राकेश रविकांत प्रधान के नेतृत्व में हुल दिवस मनाया गया। मौके पर जिलाध्य्क्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा की हम झारखंड वासियों के लिए गर्व की बात है की झारखंड की धरती से ही भारत की आजादी की पहली क्रांति संथाल विद्रोह की हुंकार सिदो-कान्हू के नेतृत्व ने दी। उन्होंने कहा कि हुल क्रांति 30 जून 1855 को सिदो-कान्हू के नेतृत्व में भोगनाडीह गांव से शुरु हुई थी। मौके पर राकेश रविकांत, संजय ठाकुर, दीपक पूरी, उत्तम केरकेट्टा, गजानंद बेसरा, अनूप प्रसाद, कृष्णा ठाकुर, रवि वर्मा, दीपनारायण दास, अनिरुद्ध सिंह, रामविलास बड़ाईक, देवकीनंदन साय, श्रवण गोस्वामी, महावीर बड़ाईक, मुनेश्वर तिर्की, सत्यनारायण प्रसाद आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...