संभल, अक्टूबर 7 -- भारतीय जनता पार्टी की आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का विधानसभा सम्मेलन संजीवनी पैलेस में आयोजित किया गया। जिसमें जीएसटी की नई दरों की जानकारी दी गई तथा स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया गया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता के संभल जिला प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का संकल्प लिया है और इस को संगठन के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने का कार्य है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने स्वदेशी के बारे में विस्तार से बताया और सबसे स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। सम्मेलन में जिला अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी ने जीएसटी कम होने से लोगो को होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस दौरान विनोद बिन्नी, परमेश्वर लाल सैनी,चंद्रपाल सिंह,अरविंद गुप्ता,विभोर बंसल,सुधीर मल्होत्रा, राजकुमार ठाकरे,...