जमशेदपुर, जनवरी 29 -- जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान साकची मंडल के तत्वावधान में प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में मंगलवार को आयोजित किया गया। इस अभियान में जिला सदस्यता प्रभारी डॉ. राजीव कुमार, साकची पूर्वी मंडल अध्यक्ष युवराज सिंह और उनकी टीम शामिल हुई। अभियान के तहत कुल 409 नए सदस्य पार्टी से जुड़े। काशीडीह, कालीमाटी रोड, गुरुद्वारा बस्ती और अन्य क्षेत्रों के निवासियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान स्थानीय निवासियों में भाजपा की विचारधारा और कार्यशैली के प्रति उत्साह और विश्वास का वातावरण देखने को मिला। काले ने इस अवसर पर कहा, भाजपा अपनी राष्ट्रवादी विचारधारा और समाजहित के कार्यों के माध्यम से जनता का विश्वास अर्जित करती आई है। यह सदस्यता अभियान पार्टी की जड़ों को और अधिक मजबूत करने और समाज के ...