गाजीपुर, अगस्त 14 -- गाजीपुर। गाजीपुर। भाजपा तिरंगा यात्रा अभियान में बुधवार को जिले भर में शहिदों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई तथा उनका माल्यार्पण के साथ ही शहीद परिवार के लोगों को भी सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय और पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने देवकली ब्लाक के धनईपुर निवासी कारगिल शहीद संजय सिंह यादव की धर्मपत्नी राधिका देवी का अंग वस्त्र व तिरंगा झंडा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अखिलेश सिंह,अनिल श्रीवास्तव,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिंद आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...