बेगुसराय, जुलाई 4 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नमक सत्याग्रह स्थल पर शुक्रवार को बीजेपी बूथ सशक्तीकरण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में संगठन विस्तार, आगामी विधानसभा चुनाव चर्चा एवं प्रदेश नेतृत्व पर सरकार की हर योजना के बारे में बूथस्तर पर मतदाता से मिलकर उनको बताना तथा उनसे फीडबैक लेने पर चर्चा हुई। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित कुमार सन्नी ने कहा कि संगठन से बड़ा कोई नहीं है। संगठन में मिले निर्देश एवं कार्य का पालन एक अनुशासित कार्यकर्ता की निशानी है। मंडल अध्यक्ष कमल किशोर झा एवं मंडल उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि हम सबको एकजुट होकर अपने हर एक बूथ को मजबूत करना और ईमानदारी से काम करना है तथा केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में डोर टू डोर जाकर हर मतदाता से मिलकर उन्हें बता...