आरा, जनवरी 19 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह किला मैदान सोमवार को एक बार फिर राष्ट्रभक्ति के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। अवसर था अदम्य साहस और स्वाभिमान के प्रतीक, हिंदू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि का। भाजपा की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आदित्य कुमार ने की, जबकि मंच संचालन किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विवेक कुशवाहा ने किया। प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्यों में जदयू प्रखंड व 20 सूत्री अध्यक्ष अनूप पटेल, गुरु शरण सिंह, विनय मिश्रा, अरुण सिंह, नंद गोपाल प्रसाद,पप्पू सिंह, राजकुमार पटवा, माधव केशरी, रंजित कुमार चंचल, दीपक गुप्ता, अखिलेश सिंह, बटोरन अंसारी, विष्णु केशरी सहित कई थे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि महाराणा प्रताप के सिद्धांतों और उनक...