बुलंदशहर, जुलाई 27 -- कारगिल विजय दिवस पर शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, एमएलसी, पूर्व सांसद सत्यपाल सैनी रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने संचालन जिला उपाध्यक्ष दीपक दूल्हेरा एवं दीपक ऋषि ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि सत्यपाल सैनी ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि कारगिल की बर्फीली चोटियों पर जब दुश्मन ने नजर उठाई, तब मां भारती के वीरों ने अपने शौर्य से उन्हें मिट्टी में मिला कर विषम परिस्थितियों में भी विजय पताका लहरायी। इस मौके पर विधायक प्रदीप चौधरी, विधायक सीपी सिंह, जिला महामंत्री संतोष बाल्मीकि, भवतोष गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष दीपक दुल्हेरा, कुलदीप चौधरी, ठाकुर ललित सिंह, गौरव मित्तल,अभिनव वर्मा,मंडल अध्यक्ष भीष्म सिसोदिया, बिल्लू पंडित कृष्णपाल सिंह, डम्...