दुमका, दिसम्बर 31 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा विवाह भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अटल स्मृति सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मंत्री रणधीर सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान के लिए अटल स्मृति सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं अन्य केंद्र के मंत्री द्वारा देश के लिए कई सराहनीय कार्य किया जा रहे हैं। देश आज हर वर्ष अलग-अलग क्षेत्र में ऊंचे पायदान तक पहुंच रही है। विदेश में भी भारत की डंका बज रही है। वर्ष 2025 में ऑपरेशन सिंदूर, जैसे कई ऐतिहासिक कदम उठाकर देश को गौरवान्वित किए हैं। कार्यक्रम में काफी कम संख्या में कार्यकर्ता के पहुंचने से चर्चा गरम रह...