कन्नौज, जनवरी 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला ऊंचा में शक्ति केंद्र संयोजक व पूर्व सभासद अतुल वर्मा के आवास पर सभी बूथ अध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची को अद्यतन करना था। पूर्व नगर अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी युवाओं को फॉर्म नंबर 6 भरकर अपने संबंधित बीएलओ को जमा करना चाहिए, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके। साथ ही, जिन पात्र मतदाताओं के नाम एसआईआर में छूट गए हैं, उन्हें भी निर्धारित प्रारूप भरकर जमा करने का आग्रह किया। बैठक में शक्ति केंद्र संयोजक अतुल वर्मा के अलावा राहुल सिंह, अभिषेक दुबे, शिवम राठौड़, अजय श्रीवास्तव, प्रेम कुमार शर्म...