जमशेदपुर, जुलाई 2 -- जमशेदपुर। भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने भोगनाडीह में शहीद सिद्धो-कान्हो के वंशजों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस घटना को झारखंड के इतिहास का एक शर्मनाक अध्याय बताते हुए कहा कि यह राज्य सरकार की आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।अनिल मोदी ने कहा कि हूल दिवस जैसे ऐतिहासिक अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने गए उनके वंशजों पर पुलिस ने निर्ममता से लाठीचार्ज किया और कार्यक्रम नहीं करने दिया गया, जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने झामुमो नीत यूपीए सरकार पर आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी सदैव आदिवासी अस्मिता और अधिकारों की रक्षा में खड़ी रही है। इस घटना ने झारखंड के वीर शहीदों का अपमान किया है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्द...