मुंगेर, मई 16 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष की बैठक गुरुवार को लालदरवाजा स्थित जिला महामंत्री अम्ब्रीश चन्द्र सिंह उर्फ डिक्की सिंह के आवास पर हुई। जिसमें बूथ सशक्तिकरण योजना बनाएं जाने के साथ ही 17 मई को तिरंगा यात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया। बैठक जिलाध्यक्ष अरुण कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में हुई। मौके पर डॉ पोद्दार ने बूथ सशक्तिकरण बनाए जाने को लेकर योजना तैयार किए जाने की बात कही। साथ ही 17 मई को मुंगेर शहर में तिरंगा यात्रा निकाले जाने को लेकर जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश सिन्हा उर्फ सोमू सिन्हा को संयोजक बनाया। उन्होंने कहा यह तिरंगा यात्रा प्रत्येक मंडल में भी 18 मई से 23 मई तक निकाला जाएगा। डॉ पोद्दार ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक 20 मई को गुमटी नंबर...