औरंगाबाद, जुलाई 9 -- मदनपुर, एक संवाददाता। भाजपा नेता विनय कुमार यादव ने दावा किया कि बिहार बंद का आम जनजीवन पर कोई खास असर नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस हार स्वीकार कर चुके हैं और जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता अब जाग चुकी है। लोग जानते हैं कि किसके शासन में विकास हुआ और किसके समय लूट-खसोट थी। भाजपा और एनडीए कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत लगाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...