चाईबासा, नवम्बर 16 -- चाईबासा, संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर पश्चिमी सिंहभूम जिला भाजपा परिवार ने शनिवार को पोस्ट ऑफिस चौक पर आतिशबाजी कर तथा मिठाइयां बाँटकर जीत का जश्न मनाया। जश्न का नेतृत्व जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने किया। उन्होंने कहा बिहार की जनता ने विकास, सुशासन और राष्ट्रहित की राजनीति को भारी समर्थन देकर नए युग का शुभारंभ कर दिया है। पोस्ट ऑफिस चौक विजय के नारों, भारत माता की जय और भाजपा जिंदाबाद से गूंज उठा। कार्यक्रम में जिला एवं मंडल स्तर के कई पदाधिकारी हेमंत केसरी, प्रताप कटियार महतो, राकेश शर्मा, बबलू रवि शंकर विश्वकर्मा एवं सैकड़ो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...