लखीमपुरखीरी, नवम्बर 12 -- लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के उपलक्ष्य में पदयात्रा निकाली गई। कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू, पूर्व राज्य सभा सांसद जुगुल किशोर के नेतृत्व में मढ़िया बाजार से निकाली गई पद यात्रा में भाजपा के कई पदाधिकारी व भारी संख्या कार्यकर्ता शामिल हुए। पदयात्रा निकालकर एकता का संदेश दिया गया। पदयात्रा का समापन पकरिया गांव मन्दिर परिसर में हुआ। यहां जनसभा भी आयोजित की गई। पकरिया में आयोजित सभा की शुरुआत सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला, एमएलसी पवन सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर, विधायक सौरभ सिंह सोनू ने माल्यार्पण करके की। पूर्व राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर ने कहा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधा। एमएलसी पवन सिंह ने सभी से सरदार पटेल के पदचि...