सोनभद्र, अगस्त 10 -- ओबरा। भारतीय जनता पार्टी ओबरा मण्डल अध्यक्ष शिवनाथ जायसवाल की अध्यक्षता रविवार को श्रीराम मन्दिर प्रांगण से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा राम मन्दिर से निकल कर हनुमान मन्दिर होते हुए सुभाष तिराहे से सिनेमा रोड़ हो कर अंबेडकर तिराहे पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदेमातरम् और जय श्रीराम का ऐसा उद्घोष किया, जिससे पूरे नगर में देश भक्ति का वातावरण बन गया हो। इस मौेके पर रंजना सिंह, उमेश सिंह पटेल,रमा शंकर द्विवेदी, सतीश कुमार पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय, पवन मिश्रा, शिशिर शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, उमा शंकर जायसवाल, नित्यानंद दूबे, हेमलता, सरिता सिंह, पुष्पा दूबे, दशरथ शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...