देवरिया, अगस्त 11 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। भाजपा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य व सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाल रही है। इसी कड़ी में भलुअनी मंडल में भी तिंरगा यात्रा निकली। मंडल अध्यक्ष प्रणव कुमार दूबे के नेतृत्व में सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। पटखौली मोड़ से चलकर यात्रा ब्लाक परिसर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगरूप भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त हुई। यह संकल्प भी लिया गया कि कभी भी अपने देश की आन बान शान तिरंगे को कभी झुकने नहीं देंगे और अपनी अतिंम सांस तक इसकी रक्षा करते रहेंगे। ब्लाक परिसर में आयोजित सभा ब्लाक प्रमुख छट्ठू यादव ने कहा कि आज हमारे देश को एक सशक्त नेतृत्व मिला है और भारतवर्ष की छवि विदेशों में मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान ने चार दिनों में ही घुटने टेक दिए और हमारे ...