फतेहपुर, नवम्बर 15 -- फतेहपुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयन्ती के मौके पर एकता यात्रा का आयोजन शहर में किया गया। जिसमें जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने शिरकत की। पूर्व विधायक विक्रम सिंह की अगवई में निकाली जाने वाली यात्रा को ज्वालागंज स्थित रामलीला मैदान से डा.देवाशीष पटेल ने तिरंगा दिखाकर शुरू कराया। जो शहर के विभिन्न मार्गों पर घूमी इस दौरान जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज पहुंची जहां यात्रा का समापन कर दिया गया। जहां आयोजित गोष्ठी में राज्यमंत्री सहित पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने सरदार बल्लभ भाई के कृतित्व एंव व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर पुष्पराज पटेल, जयन्ती वर्मा, दयाशंकर गुप्ता, करण सिंह पटेल, अभय प्रताप सिंह, प्रमोद द्विवेदी, मनोज शुक्ला, अर्पणा सिंह गौतम, सुश...