दुमका, नवम्बर 25 -- दुमका। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में सरदार 150 एकता मार्च का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को दुमका जिले में मेरा भारत एवं एनएसएस दुमका के संयुक्त तत्वावधान में भव्य जिला स्तरीय एकता पदयात्रा अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ मैदान में आयोजित प्रेरक सेमिनार से हुई, जिसमें सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान, उनकी दूरदर्शिता और राष्ट्रएकीकरण में निभाई गई ऐतिहासिक भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों का विलय कर आधुनिक भारत की मजबूत नींव रखी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस तथा सरदार 150 जैसे आयोजनों के माध्यम से द...