गाजीपुर, जून 15 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार के 11 साल पूरे होने पर जिले के 34 में से 20 मंडलों में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने विकसित भारत के प्रति संकल्प पत्र को पढ़कर कार्यकर्ताओं को प्रतिज्ञा दिलाई। मुहम्मदाबाद देहात मंडल की जितना विद्यापीठ तड़वा में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विगत 11 वर्षो की यात्रा विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प सिद्धी का स्वर्णिम काल है। 11 वर्षो में देश की आर्थिक, सामरिक और राजनीतिक मजबूती देखी जा सकती है। अब देश ही नहीं पूरे विश्व में भारत की अलग छवि बनी है। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आलोक शर्मा ने किया। अवथही व ...