देवरिया, दिसम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। समाजवादी पार्टी के युवा फ्रंटल संगठन सयुस, यूथ ब्रिगेड, लोहिया वाहिनी व छात्र सभा के कार्यकर्ताओं की बांस देवरिया स्थित सपा कार्यालय में सोमवार को बैठक हुई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने शहर के सुभाष चौक पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रणवीर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में बेतहाशा बढ़ रही बेरोजगारी से नौजवान त्रस्त है। भ्रष्टाचार, बेइमानी और लूट चरम पर है। प्रदेश के बेरोजगार नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। भाजपा सरकार के पास बेरोजगारों को रोजगार देने की कोई योजना नहीं है। भाजपा ने नौजवानों को ठगने का काम किया है। पढ़ा लिखा नौजवान बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या करने को मजबूर है। सपा नेता बेचूलाल चौधरी ने कहा की भाजपा और उसकी सरकार ह...