सोनभद्र, नवम्बर 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले के प्रत्येक बूथ और पोलिंग सेंटर पर पहुंचकर मतदाता सूची के सत्यापन की गति तेज कर दी है। कार्यकर्ताओं ने बीएलओ के साथ समन्वय बनाते हुए घर-घर जाकर आवश्यक दस्तावेज जुटाए तथा अधिक से अधिक मतदाताओं के फार्म पूर्ण रूप से जमा करवाए। अनसुचित मोर्चा के काशी क्षेत्र क्षेत्रीय अध्यक्ष व सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने राबर्ट्सगंज स्थित सदर ब्लाक परिसर पर अभियान की समीक्षा की। कहा कि वर्तमान समय में देश को एसआईआर की बेहद आवश्यकता है। फर्जी मतदाताओं का नाम हटाना लोकतांत्रिक व्यवस्था को शुद्ध और मजबूत बनाता है। इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार,अरविंद कुमार, राकेश कुमार, ओमप्रकाश, मनोज, बिजेंदर, दिलीप, रमेश, कैलाश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...