गिरडीह, जून 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शिक्षाविद एवं राष्ट्रवादी चिंतक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपा ने बलिदान दिवस के रुप में मनाया। भाजपा नेता विनय कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय शिवपुरी गिरिडीह में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। मौके पर विनय कुमार सिंह ने कहा कि डॉक्टर मुखर्जी ने अल्प आयु में ही विद्या अध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की। वे कोलकाता यूनिवर्सिटी में कुलपति के पद पर थे। कहा कि डॉ मुखर्जी एक कुशल विचारक एवं प्रखर शिक्षाविद थे। उन्होंने स्वेच्छा से राजनीति में प्रवेश किया और भारत के पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में उन्हें उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई। राष्ट्रवादी चिंतन के चलते अन्य दलों के नेताओं से मतभेद के कारण मंत्री परिषद से त्यागपत्र देकर 1951 मे...