लखनऊ, मई 10 -- भारत-पाकिस्तान परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं। दोनों के बीच युद्ध नहीं होना चाहिए। आतंकवाद और आपसी तनाव का हल कूटनीतिक रास्ते से बातचीत के द्वारा निकालना चाहिये। शनिवार को लालबाग स्थित नेहरू युवा केंद्र में आयोजित 'संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ' कन्वेंशन में यह बात भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कही। वे इंसाफ मंच द्वारा 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की 168वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने दोनों देशों के बीच सीजफायर होने को लेकर ट्वीट भी किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर में वहां की सुरक्षा को लेकर बैठक की थी और सबकुछ ठीक बताया था। 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम भी तय हुआ था, जो निरस्त हुआ। जब सब कुछ ठीक था, तो इतनी बड़ी घटना कैसे हो ...