महाराजगंज, अप्रैल 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भाजपा कार्यालय सभागार में वक्फ सुधार जनजागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि वक्फ अधिनियम का मूल उद्देश्य गरीब मुसलमानों को लाभ पहुंचाना और वक्फ संपत्तियों की लूट व दुरुपयोग को रोकना है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग वक्फ विधेयक को लेकर अल्पसंख्यकों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि यह विधेयक गरीब मुसलमानों के हित में लाया गया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारत में करीब 9 लाख 72 हजार वक्फ संपत्तियां हैं, जिनमें से अधिकांश का लाभ वास्तविक हकदारों को नहीं मिल पा रहा है। कई वक्फ संपत्तियों पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है और उनका गलत उपयोग हो रहा है। उन्होंने बताया कि वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार के लिए मोदी ...