बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को प्रेम गार्डन में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीके शर्मा रहे, जबकि संचालन पिंकी वोहरा ने किया। कार्यक्रम में भाजपा विधायक लक्ष्मीराज सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. प्रदीप दीक्षित, सांसद प्रतिनिधि सुरेश चंद्र शर्मा, नगर अध्यक्ष त्रिवेश गुप्ता ,सोनू शर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डी.के. शर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक का है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी अपनाकर ही हम देश को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। हर घर में स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करके विदेशी निर्भरता को कम किया जा सकता है।भाजपा विधायक लक्ष्...