अल्मोड़ा, मई 25 -- रानीखेत। भाजपा की ओर से कुंवाली में तिरंगा यात्रा निकली गई। मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भागीदारी की। हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए गए। ढोल-नगाड़ों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह ने यात्रा को देश की एकता और अखंडता के प्रति समर्पण का प्रतीक बताया। कार्यक्रम में बलवंत बजेठा, दयाकिशन पांडेय, देव नाथ, हेम पांडेय, ललित बोरा, दीवान मेहता, नरेंद्र बिष्ट, अंशुल बजेठा, चंदन सिंह, हेम आर्या और अनिल वर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...