छपरा, अगस्त 7 -- छपरा, एक संवाददाता। भाजपा की जिला इकाई ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को किया। यह कार्यक्रम 15 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा। इसको लेकर भाजपा के जिला कार्यालय में जिला और प्रखंड स्तरीय पार्टी के पदाधिकारी की बैठक हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने किया। बैठक में बताया गया कि हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराना है।सभी घरों पर तिरंगा लगाना है ।युवा मोर्चा के द्वारा सभी विधानसभाओं में तिरंगा यात्रा निकालना है। मौके पर देश के स्वतंत्रता सेनानी, वीर शहीदों को पुष्पांजलि एवं उनका अभिनंदन भी करना है। श्रीनिवास सिंह, विकास गुप्ता, श्याम सुंदर प्रसाद, कृष्णा राम, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, जिला मंत्री राजीव सिंह, अर्द्धेन्दु शेखर,जितू कुमार, विद्यावती मिश्रा,अभय कुमार,शुभम वर्मा,सत्यानंद सिंह,नीलम सिंह व अन्...