पलामू, नवम्बर 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी की पलामू इकाई ने शुक्रवार को गांधी उद्यान में वंदे मातरम गीत के सभी चरणों का सामूहिक गायन किया गया। सामूहिक गायन में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के साथ विद्यार्थी परिषद, व्यवसायी संघ चेंबर ऑफ कॉमर्स, रोटरी क्लब एवं ज्ञान निकेतन रोटरी क्लब सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राएं समेत आमजन शामिल थे। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि वंदे मातरम् ने स्वतंत्रता संग्राम में जन-जन को एक सूत्र में बांधा। यह गीत भारत की संस्कृति और मातृभूमि के गौरव का अमर स्तुति-गान है, जिसने सदैव देशभक्ति की ज्योति प्रज्वलित रखी है। मुख्य वक्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दुबे ने कहा कि आज, जब वंदे मातरम् अपने 150 वर्ष पूर्ण कर रहा है, आइए हम सब मिलकर मां भा...