गिरडीह, अगस्त 5 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां-पटना पुल जोड़ने वाली मुख्य सड़क का निर्माण काफी दिनों से जमीन विवाद के कारण अधूरा पड़ा हुआ है। जिससे आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर गावां भाजपा मंडल की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि बाबूलाल सेतु से जुड़ी यह सड़क 20 वर्षों से अधूरी है। जगह-जगह गड्ढों और क्षतिग्रस्त मार्ग के कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानियां होती हैं, और आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं। यह मार्ग गावां मुख्यालय को जोड़ने की एक मात्र मुख्य सड़क है। यह खतियानी जमीन है, जिससे रैयतों के द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही है। जिसके कारण सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेताया है कि एक सप्ताह के अंदर सड़क निर्माण कार्य शुरू न...