मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद सोमवार को एनडीए के विधायकों का अभिनंदन किया। अभिनंदन समारोह मुजफ्फरपुर क्लब हॉल में आयोजित किया गया था। इस मौके पर राज्य सरकार में मंत्री सह औराई की विधायक रमा निषाद ने कहा कि वह जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगी। बिहार के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्वी विवेक कुमार व पश्चिमी हरिमोहन चौधरी ने संयुक्त रूप से की। मंच संचालन महामंत्री मुकेश शर्मा ने किया। मुजफ्फरपुर के विधायक रंजन कुमार ने कहा जनता के भरोसा से उनकी जीत हुई है। वे इस भरोसे को कायम रखेंगे। जिलाध्यक्ष पूर्वी विवेक कुमार ने सभी को अंगवस्त्र व बुके तथा जिलाध्यक्ष पश्चिमी हरिमोहन चौधरी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। धन्यवा...