मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। प्रधानमंत्री को अपशब्द कहे जाने के विरोध में भाजपा अहियापुर मंडल के बखरी हनुमान मंदिर के निकट से रविवार को आक्रोश मार्च निकाला गया। नेतृत्व बोचहां की पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी ने किया। मार्च में बोचहां विस के सभी पांच मंडलों के कार्यकर्ता शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अहियापुर मंडल अध्यक्ष नवनीत सिंह ने की। बेबी कुमारी ने कहा कि कांग्रेस एवं अन्य विपक्ष के नेता मंच के माध्यम से जिस तरह गाली-गलौज की शुरुआत कर रहे हैं, इससे यह पता चलता है कि ये देश की राजनीति को गलत दिशा में ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी माफी नहीं मांगते हैं तो कांग्रेस और वोट मांगने जाने पर महागठबंधन के नेताओं को माताएं-बहनें खदेड़ने का काम करेंगी। मार्च में अरविंद सिंह, प्रभात कुमार...