आगरा, मई 7 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए मंगलवार की देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में नौ ठिकानों पर हमला कर आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। इससे हर भारतीय को देश की सेना पर गर्व है। बुधवार दोपहर भाजपाइयों ने अटल चौक आगरा कैंट पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया। मिष्ठान वितरण भी किया। पार्षद राकेश कन्नोजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं करके दिखाते हैं। अभी तो ट्रेलर है यदि पाकिस्तान ने फिर से दुस्साहस किया तो और करारा जवाब दिया जाएगा। गोविंद चाहर ने कहा कि हमें भारतीय सेना पर गर्व है। जिस तरीके से जिहादियों ने बहनो का सिंदूर छीना उसका बदला भारतीय फौज ने ऑपरेशन सिंदूर से लिया। इस अवसर पर डीपी राठौर, दिलीप कन्नोजिया, रामकुमार, अनिल शर्मा, कुली मुकद्दम, नसरुद्दीन, राजेश खन्ना, श्रीभगवान गुप्ता आदि मौजूद रहे।...