गोरखपुर, सितम्बर 12 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कुल्दवाबारी गांव निवासी भाजपा नेता समीउल्लाह अंसारी की तहरीर पर पुलिस ने अनुज यादव, करन वर्मा व तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। समीउल्लाह ने पुलिस को बताया कि 17 अगस्त की रात नौ बजे झुमिला बाजार से अपने घर जा रहे थे कि इस बीच साउखोर मोड़ पर दो बाइक पर सवार उक्त लोगों ने घेरकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस केस दर्जकर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...