रामपुर, मार्च 19 -- रामपुर। शहर के एक भाजपा नेता को सोशल मीडिया पर गद्दार बताते हुए धमकी दी गई। आरोपी ने सिर कलम कर लाने वाले को इनाम देने को लेकर पोस्ट की है। धमकी मिलने के बाद भाजपा नेता ने पुलिस से शिकायत की है। हालांकि,पुलिस अधीक्षक ने जानकारी से इंकार किया है। शहर में रहने वाले फसाहत शानू सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खां के बेहद करीबी थे। वह उनके मीडिया प्रभारी भी रह चुके हैं। लेकिन, समय के साथ ही उन्होंने भी आजम खां का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। हाल में ही वह मुस्लिमों की तरक्की के लिए एक नया संगठन बनाने की योजना तैयार कर रहे हैं। इसकी जानकारी होने पर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर गद्दार बताते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके बाद एक युवक ने भाजपा नेता शानू का सिर कलम करने की धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। युवक ...