देवरिया, मई 2 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के मठिया इंदौली गांव में गुरुवार की रात एक व्यक्ति पुरानी रंजिश में भाजपा नेता और उनकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामलें में भाजपा नेता ने कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंच कर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। कोतवाली क्षेत्र के मठिया इंदौली गांव निवासी व भाजपा सोहनाग मंडल के पूर्व प्रभारी अशोक सिंह पुत्र स्व दामोदर सिंह ने शुक्रवार की पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि गुरुवार की रात में वे अपने दरवाजे पर बैठे थे। उसी समय पुरानी रंजिश चल रहे गांव के एक व्यक्ति दरवाजे पर डंडा लेकर पहुंचे और उन्हें मारने-पीटने लगे। यह देख मेरी पत्नी बबिता पहुंची तो उसे भी मनबढ डंडा से पीटकर लहुलुहान कर दिया। परिजनों ने पति पत्नी का इलाज सीएचसी सलेमपुर पर कराया। इस मामले में भाजपा मण्डल ...