प्रयागराज, नवम्बर 13 -- पूर्व एमएलसी स्व. यज्ञदत्त शर्मा की पुत्रवधू एवं भाजपा नेता मलयज शर्मा की पत्नी मीना शर्मा (50 वर्ष) का रक्तचाप गिरने के कारण बुधवार को निधन हो गया। प्राथमिक विद्यालय बाबूपुर चाका की प्रधानाध्यापिका मीना शर्मा का इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि अंतिम संस्कार गुरुवार को हुआ। महापौर गणेश केसरवानी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक पंकज जायसवाल, विद्याधर द्विवेदी, बृजेश मिश्रा, प्रो. रंजना त्रिपाठी, शुभम बाला पांडे, पार्षद रणविजय सिंह, मुकेश कसेरा आदि ने घाट पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...