प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली के चिलबिला निवासी भाजपा नेता रमाशंकर सिंह उर्फ डब्बू देशसेवक के खिलाफ हर्ष फायरिंग करने का केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चिलबिला रंजीतपुर निवासी डब्बू सिंह ने हर्ष फायरिंग के दौरान रील बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जानकारी मिलने पर चिलबिला चौकी के एसआई सचिन यादव ने उनके खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। शहर कोतवाल जयचंद भारती ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर केस दर्ज कराया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...