गाज़ियाबाद, अक्टूबर 11 -- भाजपा नेता पर फायरिंग के आरोपियों को जेल भेजा गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। मोरटा गांव में भाजपा नेता पर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार बिल्डर सौरभ गुप्ता उर्फ अंकुर गुप्ता को अदालत ने जेल भेज दिया। अदालत के न्यायाधीश ने कहा कि आरोप गंभीर प्रकृति का है, इसलिए जमानत दिए जाने का प्रर्याप्त आधार नहीं है। अदालत से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा महानगर मंत्री संजीव चौधरी ने मधुबन बापूधाम थाने में दर्ज शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि वह सात सितंबर की रात करीब नौ बजे दुहाई गांव निवासी अपने परिचित व पार्टी पार्षद अजय चौधरी से मिलने मोरटा गांव स्थित उनके दफ्तर पहुंचे थे। उसी समय वहां बिल्डर संदीप यादव, सौरभ गुप्ता और निकुंज त्यागी पहले से मौजूद थे। संजीव का आरोप है कि तीनों आरोपी पहले से उनसे रंजिश रखते थे, क्योंकि उन...